पंजीकरण हेतु आवश्यक अभिलेख:

  1. आधार कार्ड - लाभार्थी की पहचान हेतु
  2. खसरा खतौनी - भूमि की पहचान हेतु
  3. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की प्रति (अनुदान धनराशी के अंतरण हेतु)
  4. लघु सीमान्त कृषक (आधा या एक एकड़ भूमि वाले कृषक) हेतु शपथ पत्र
  5. पंजीकरण करते समय आधार से लिंक मोबाइल नंबर ही भरें जिसकी समय-समय पर आवश्यकता होती रहेगी
नोट -
  1. कृपया सूचना सही - सही भरे।
  2. पंजीकरण के समय उपरोक्त अभिलेख ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है।
  3. पासवर्ड 8-10 अंकों का होना चाहिए और उसमें एक बड़ा अक्षर, एक विशेष वर्ण और एक संख्या होनी चाहिए।
लाभार्थी पंजीकरण
पहले से पंजीकृत हैं? लॉगिन करें
ओटीपी सत्यापन

आपके मोबाइल पर भेजा गया 6 अंकों का कोड दर्ज करें

शेष समय: 1:00

कॉपीराइट ©2025-26 मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना

मार्गसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज (पी) लिमिटेड द्वारा संचालित